अगर आप भी दिवाली वकेशंस में पार्टनर के साथ घूमने का प्लान कर रहे है तो यहां कुछ जगहों के लिए आइडियाज दिए जा रहे है,वहाँ आप 5000 के बजट में इन जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं,साथ ही कम बजट में आपको अपने पार्टनर के साथ आप क्वालिटी टाइम बिताना का समय भी मिल जाएगा, आइये जाने कोनसी जगहें है आपके बजट के अनुकूल


लैंसडाउन - आप 5000 के बजट में यहां घूमने का पूरा मजा ले सकते हैं,ये उत्तराखंड में स्थित एक बहुत ही सुंदर जगह है,आप बहुत ही सस्ते में यहां होटल की बुकिंग भी कर सकते हो,आप दिल्ली से यहां बस या ट्रेन से जा सकते हैं।


ऋषिकेश - अगर आप एडवेंचर एक्टिविटीज के शौकीन हैं तो ये जगह आपको बहुत पसंद आएगी,आप यहां राफ्टिंग के लुत्फ के साथ साथ आप यहां त्रिवेणी घाट आरती में भी हिस्सा ले सकते है।
कसौल -आप यहाँ दिल्ली से यहां रेल या सड़क के माध्यम से जा सकते हैं, ये हिमाचल प्रदेश में स्थित एक बहुत ही खूबसूरत जगह है, यहां जाने से पहले होटल की बुकिंग कर लें क्योकि यहाँ देशभर से लोग घूमने आते है तो बहुत भीड़ रहती है,यहां आप सुंदर नजारों का लुत्फ उठा सकेंगे।


धर्मशाला - दिल्ली से आप यहां बस या ट्रेन से जा सकते हैं,बस से आप केवल 500 रुपये में यहां पहुंच जाएंगे,अगर आप शांति से कुछ पल बिताना चाहते हैं तो यहां जा सकते है। धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में स्थित है।

Related News