Travel news: महाराष्ट्र घूमने जाएं तो तोरणा फोर्ट को देखना ना भूलें, बहुत ही खूबसूरत है नज़ारा
वैसे तो गर्मी की छुट्टियों में घूमने का अलग ही मजा है, बात करे अगर महाराष्ट्र की तो यहां से जुड़ी कई ऐसी एतिहासिक कहानियां हैं, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज है। वैसे ज्यादातर लोग यह ट्रैकिंग के ज़रिए ख़ूबसूरत वादियों का नज़ारा देखने आते है।
लेकिन आपको बता दे महाराष्ट्र में कई ऐसे क़िले हैं, जहां आप ट्रैकिंग करते हुए आसानी से पहुंच सकते हैं। उन्हीं में से एक है महाराष्ट्र की पहाड़ियों में स्थित ख़ूबसूरत क़िला, जिसका नाम तोरणा फ़ोर्ट है। तोरणा फ़ोर्ट बेहद ख़ूबसूरत होने के साथ-साथ ट्रैकिंग के लिए भी बेस्ट प्लेस है। यह से आप पूरा महाराष्ट्र का नज़ारा देख सकते है।
महाराष्ट्र में वैसे तो कई क़िले हैं, लेकिन तोरणा क़िला पर्यटकों को अधिक लुभाता है, क्योंकि इस क़िले के आसपास ख़ूबसूरत नज़ारों के साथ-साथ शांति और सुकून दोनों मिलता है। यहापर लोग ज्यादातर प्रकिति की खूबसूरती को देखने आते है। अगर आप भी महाराष्ट्र घूमने का प्लान बना रही है तो यहाँ जरूर जाये।