Travel tips:ऋषिकेश गए है तो जरुर जाए योगी आदित्यनाथ के गांव पंचूर, खूबसूरत है गांव
घूमने के लिए उत्तराखंड बेहद खास जगह है आप उत्तराखंड बहेद सुंदर जगहों पर घूम सकते है देव भूमि के साथ ही उत्तराखंड पर्यटकों की पहली पसंद भी है आप यहां हिल स्टेशन वादियों का लुत्फ उठा सकते है इसी में शामिल है एक ऐसा गांव जहां की हरियाली और सादगी के आप मुरीद हो जाएंगे पंचूर गांव जो की उत्तराखंड में मौजूद है ये गांव आपने जरुर सुना होगा क्योंकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस गांव से आते है पहले भले ही इस गांव को कोई नहीं जानता हो लेकिन ये गांव आज पहचान बना चुका है।
वैसे ये गांव बेहद सुंदर और खूबसूरत है आप यहां वादियो हरियाली और प्रकृति के बीच वक्त बीता सकते है अगर आप ऋषिकेश घूमने गए है तो बीच में पड़ने वाले पचूर गांव को जरुर घूमे जो योगी आदित्यनाथ का गांव है जो रास्ते में ही आता है ये गांव बेह खास है आप यहां योगी आदित्यनाथ का घर भी देख सकते है वहां जा सकते है आसपास आपको बहरियाली और कुछ खास जगह घूमने को मिलती है।
अगर आप पंचूर गांव गए है तो आप यमकेश्वर मंदिर जा सकते है ये मंदिर बेहद खास और फेमस है आप यहां मंदिर घूमने का लुत्फ उठा सकते है ये मंदिर आस्था का केंद्र है और यहां भगवान शिव का मंदिर बेहद खास है