Travel: बाइक से करना चाहते हैं ट्रैवल तो सबसे बेस्ट हैं भारत की ये जगहें
भारत में भी अब युवाओं के बीच बाइक से यात्रा करने का क्रेज चलने लगा है. वैसे आप अगर कुछ तूफानी करना चाहते हैं और दूसरों से अलग यात्रा के मजे भी लेना चाहते हैं तो आपको भारत की इन 08 जगहों पर बाइक से यात्रा जरुर करनी चाहिए.
1. धर्मशाला
आप दिल्ली के रास्ते होते हुए आप हिमाचल के धर्मशाला अपनी बाइक के साथ मजे करते हुए पहुँच सकते हैं. आपको धर्मशाला के रास्ते पर बाइक चलाते हुए ऐसा लगेगा कि जैसे आप जिंदगी के सबसे बेहतरीन रास्ते पर ड्राइव कर रहे हैं. धर्मशाला के अंदर कई सस्ते होटल मौजूद हैं जहाँ आप एन्जॉय कर सकते हैं.
2. बद्रीनाथ
आपको नाम सुनकर जरुर ऐसा लग रहा होगा कि हम आपको कहाँ धार्मिक स्थान पर भेज रहे हैं लेकिन आपको बता दें कि यदि आप बाइकर ग्रुप के साथ सफ़र कर रहे हैं तो तब आपका वाकई तूफानी कर सकते हैं. यहाँ के रास्ते आपको वाकई विदेशों जैसा टेस्ट दे सकते हैं.
3. अराकू वैली
अराकू वैली के बारें में बहुत ही कम ट्रेवलर जानते हैं. असल में बाइक से यहाँ जाने पर आपको ऐसा लगेगा जैसे आप धरती की सबसे बेहतरीन जगह घूमने आये हैं. अराकू वैली आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम जिले का यह एक दर्शनीय पर्वतीय स्थान है.
4. वाराणसी
आपको बता दें कि जो लोग जिंदगी के कई रंग नजदीक से देखना चाहते हैं उनको सबसे पहले वाराणसी जरुर जाना चाहिए. आपको यहाँ अपनी बाइक के साथ जाने पर आसपास की जगह घूमने में भी तकलीफ नहीं होगी.
5. जीरो वैली
आप अरुणाचल प्रदेश की जीरो वैली पर अपनी बाइक से साथ जब पहुँच जायेंगे तो निश्चित तौर पर हमको धन्यवाद बोलेंगे. वैसे आपको बता दें कि यहाँ जाने के लिए सरकार से अनुमति लेनी पड़ती है.