Travel Guide: स्काई डाइविंग का लेना चाहते हैं मजा तो देश की इन जगहों का ट्रिप रहेगा बेहतरीन
हम सभी साल में एक या दो ट्रिप करना बेहद पसंद करते हैं। अपनी व्यस्त दिनचर्या से निकल कर शांति और सुकून से समय बिताने के लिए ये एकदम सही है। इसी के साथ हम प्रकृति का आनंद भी ले सकते हैं। अगर बात एडेंवचर की हो तो कई लोगों की चाहत होती हैं कि एक बार स्काई डाइविंग का आनंद लिया जाए। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए देश की कुछ ऐसी जगहों की जानकारी लेकर आए हैं जहां आप स्काई डाइविंग का भी मजा ले सकते हैं।
मैसूर
कर्नाटक में स्थित मैसूर में हर साल ही काफी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं। यहाँ आप स्काई डाइविंग का मजा ले सकते हैं। ये जगह इस लिहाज से बेहद ही सही मानी जाती है, और हर साल यहां लोग स्काई डाइविंग करने आते हैं। यहाँ आप अपने पार्टनर या परिवार के साथ समय बिता सकते हैं।
अंबे वैली
अंबे वैली महाराष्ट्र में स्थित है और इस जगह को घूमने के लिहाज से काफी पसंद किया जाता है। यहाँ हर साल हजारों लोग आते हैं। यहां स्काई डाइविंग करने भी काफी संख्या में लोग आते हैं, और खुश होकर ही यहां से जाते हैं। प्रकृति की खूबसूरती को देख कर भी आप हैरान रह जाएंगे।
बीर-बिलिंग
स्काई डाइविंग करने के शौकीन हैं, और इसका लुफ्त उठाना चाहते हैं तो फिर आपके लिए हिमाचल प्रदेश में स्थित बीर-बिलिंग से अच्छी कोई जगह नहीं हो सकती है। यहाँ आप पैराग्लाइडिंग का भी मजा ले सकते हैं।
अलीगढ़
अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो फिर आपके लिए अलीगढ़ काफी सही जगह है। एक तो ये दिल्ली के बेहद पास है, और दूसरा यहां स्काई डाइविंग करने का अपना अलग मजा है। यहां आपको ट्रेनर्स की देखरेख में ये एक्टिविटी करवाई जाती है, ताकि आपके मजे में कोई खलल न पड़े।