टेस्टी स्ट्रीट फूड की बात की जाए, तो साउथ इंडियन फूड को भला कैसे इग्नोर किया जा सकता है। दिल्ली घूमने और टेस्टी फूड्स दोनों के लिए मशहूर हैं. यहां टेस्टी डिशेज की कई वैरायटी मिल जाएंगी, जिनमें अधिकतर लोग साउथ इंडियन फूड को ज्यादा पसंद करते हैं. अगर आप साउथ इंडियन फूड जैसे डोसा, इडली के दीवाने हैं। ये लेख जरूर पढ़े। क्योंकि इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे दिल्ली के ऐसे रेस्टोरेंट के बारे में जहां जाकर आप साउथ इंडियन फूड का मजा ले सकते है। आइए जानते है इन रेस्टोरेंट के बारे में विस्तार से -

1. कर्नाटक कैफ :

किसी कैफ में साउथ इंडियन फूड ये भले ही सुनने में अलग लग रहा है, लेकिन दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में मौजूद कर्नाटक कैफे अपनी इसी खूबी के लिए मशहूर है. यहां के मेन्यू में आपको कई खाने की चीजें मिल जाएंगी, लेकिन इधर का मसाला डोसा बेहद स्वादिष्ट होता है।

2. जांबर रेस्टोरेंट :

जांबर रेस्टोरेंट के रसम चावल बहुत फेमस हैं। इसकी दिल्ली में कई ब्रांच मौजूद हैं, जिनमें से एक ईस्ट ऑफ कैलाश में भी मौजूद है. सुबह 9 बजे से रात के 10 बजे तक खुलने वाले इस रेस्टोरेंट में लोग मसाला डोसा, उडुपी मसाला डोसा व अन्य चीजों को टेस्ट करने के लिए दूर-दूर से आते हैं।

3. कोस्ट कैफे :

दिल्ली के हौज खास में मौजूद इस रेस्टोरेंट में आप केरल की टेस्टी डिशेज का मजा ले सकते हैं. हालांकि, यहां खाना आपको थोड़ा महंगा लग सकता है, लेकिन टेस्ट और क्वालिटी में इस जगह का कोई मुकाबला नहीं है।

4. आंध्र भवन :

टेस्टी साउथ इंडियन फूड की बात हो और दिल्ली के आंध्र भवन का जिक्र न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. दिल्ली की सबसे मशहूर कैंटीन में से एक आंध्र भवन का सांभर चखने के लिए लोगों की यहां भीड़ लगी रहती है. आप यहां सस्ते में फूड थाली को एंजॉय कर सकते हैं।

Related News