Travel: नवंबर में घूमने की ये 5 जगहें जो जन्नत से कम नहीं है!
किसी ने कहा है कि जिंदगी को अगर और करीब से समझना है तो अपना सामान बांधिए और यात्रा पर निकल जाइए.दुनिया में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसको घूमना-फिरना पसंद ना हो. लेकिन सही समय और मौसम के हिसाब से घूमने जाना आपके लिए एक यादगार लम्हा हो सकता है नहीं तो कभी-कभी लोग मुसीबत में भी पड़ जाते है. इसलिए आज हम आपके सामने लेकर आये है अक्टूबर के महीने में घूमने की 5 सबसे खास जगह. जहाँ का नज़ारा किसी जन्नत से कम नहीं है.
ये है नवंबर में घूमने की जगहें और यहाँ घूमना आपके लिए जिंदगी का सबसे खुबसूरत और यादगार लम्हा साबित हो सकता है.
तो आइये जानते है अक्टूबर में घूमने की जगहें –
1. सिक्किम-
सिक्किम भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. लेकिन अक्टूबर-नवंबर में यहाँ का नज़ारा किसी जन्नत से कम नहीं होता है. अभी हाल ही में विकसित हुआ टूरिस्ट स्पॉट लाचेन अपनी खूबसूरती के लिए एक अलग ही पहचान रखता है. यहाँ की हरियाली मन को तरोताजा कर देती है. पहाड़ियों का नज़ारा बहुत ही खुबसूरत है और बादलों का झुंड जब पहाड़ियों पर उतरता है तो ऐसा प्रतीत होता है जैसे हम जन्नत में खड़े हो. इस खुबसूरत जगह का टूर आपके लिए जिंदगी बदलने का लम्हा साबित हो सकता है.
2. कोच्ची-
कोच्ची केरल में स्थित है. यहाँ की संस्कृति और खान-पान आपका मन मोह लेगी. अक्टूबर में यहाँ की खूबसूरती में चार चाँद लग जाते है. कोच्ची जाना आपके लिए जिंदगी के बेहतरीन लम्हों में से एक साबित हो सकता है.
3. शिलांग-
मेघालय में स्थित शिलांग, एक बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. बारिश के बाद शिलांग की सुंदरता देखते ही बनती है. यहाँ के झरने और खुबसुरत पहाड़ियां आपका मन मोह लेगी. शिलांग पिक यहाँ की सबसे ऊँची चोटी है, यहाँ से आप पूरे शिलांग की खूबसूरती देख सकते है.
4. कुन्नूर-
इस महीने घूमने के लिए तमिलनाडु का कुन्नूर भी सबसे बेहतरीन जगह है. कुन्नूर बेहद खुसुरत और शानदार स्पॉट है. यहाँ का वातावरण और चारो तरफ हरियाली आपका दिल जीत लेगी. इसके पास में ही ऊटी भी है जिसकी खूबसूरती जग-जाहिर है. आप वहां पर भी घूमने जा सकते है.
5. खंडाला-
महाराष्ट्र में मुंबई के पास स्थित खंडाला बेहद खुबसूरत और शानदार हिल स्टेशन है. यहाँ की खूबसूरती वाकई में देखने लायक है, बारिश ख़त्म होने के बाद यहाँ का नज़ारा जन्नत जैसा हो जाता है. अक्टूबर में यहाँ पर आना सबसे बेहतर होता है. यह कर्जत से सात किमी और लोनावला से सिर्फ तीन किमी है.