Train News: यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 24 जून से फिर पटरी पर दौड़ेंगी आठ जोड़ी स्पेशल यात्री ट्रेन
बिहार के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने 24 जून से कम से कम आठ जोड़ी विशेष यात्री ट्रेनों की सेवाएं बहाल कर दी हैं, जो पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के अधिकार क्षेत्र से आती-जाती हैं।
ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) राजेश कुमार ने कहा कि गर्मी की भीड़ को दूर करने के लिए 24 जून से मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज, पटना-भभुआ रोड (गया और आरा के रास्ते), दानापुर-राजगीर, धनबाद-रांची, हावड़ा-धनबाद, रांची-देवघर और गया-धनबाद रूट पर विशेष यात्री ट्रेनों की सेवाएं बहाल कर दी जाएगी।
इस बीच, बिहार डेली पैसेंजर्स एसोसिएशन ने रेलवे अधिकारियों से पटना-बक्सर, पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना, पटना-बरौनी वाया पाटलिपुत्र जंक्शन, पटना-झाझा, दानापुर-मोकामा, सासाराम-पटना और इस्लामपुर-पटना मार्ग जल्द से जल्द मेमू ट्रेनों की सेवाएं बहाल करने की गुजारिश की है।