Top 10: भारत सरकार ने जारी की भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज की सूची
शिक्षा मंत्रालय द्वारा देश की बेहतरीन विश्वविद्यालयों की सूची आज जारी की गई है। हर किसी का सपना होता है कि वह एक अच्छे विश्वविद्यालय मैं पढ़ाई करें ऐसे में यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी है कि भारत के सबसे अच्छी टॉप टेन यूनिवर्सिटी कौन सी है।
आपको बता दें यह सूची अधिकारिक रूप से भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा साझा की गई है यानी खुद सरकार ने इन सभी को अपनी टॉप 10 में रखा है।
तो बता दें कि भारत में सबसे पहले नंबर पर इस सूची में जिस यूनिवर्सिटी का नाम आया है। को बता दें कि जिस जेएनयू को टुकड़े टुकड़े गैंग और देश विरोधी बताया जाता है वह इस सूची में दूसरे नंबर पर है वही जामिया मिलिया इस्लामिया को भी बदनाम करने की कोई कसर नहीं छोड़ी थी वह सरकार की सूची में तीसरे नंबर पर आई है। वही आपको बता दें कि पहले नंबर पर बेंगलुरु की आईआईएससी यूनिवर्सिटी ने अपनी जगह बना ली है।
NIRF Rankings 2022: जानें टॉप- 5 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट
1- IISC बैंगलोर
2- जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी दिल्ली (JNU)
3- जामिया मिलिया इस्लामिया
4- जादवपुर यूनिवर्सिटी
5- अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर
वही इंजीनियरिंग कॉलेज की बात करेंगे तो आईआईटी मद्रास सबसे सर्वोच्च आईआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में पहले नंबर पर आए हैं और उसके बाद आईआईटी दिल्ली और आईआईटी मुंबई ने अपनी जगह बनाई है।
NIRF Ranking 2022: बेस्ट आर्किटेक्चर कॉलेज
1 – IIT रुड़की
2 – NIT कालीकट
3 – IIT खड़गपुर
NIRF Ranking 2022: IISc बैंगलोर रिसर्च में सर्वश्रेष्ठ
1 - IISc बैंगलोर
2 - IIT मद्रास
3 - IIT दिल्ली
NIRF Ranking 2022: जानें टॉप-8 फार्मेसी कॉलेज की लिस्ट
1- जामिया हमदर्द
2- एनआईपीईआर हैदराबाद
3- पंजाब यूनिवर्सिटी
4- एनआईपीईआर मोहाली
5- बिट्स पिलानी
6- जेएसएस इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी
7- आईसीटी मुंबई
8- जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी
NIRF Ranking 2022: टॉप- B स्कूल की लिस्ट में शामिल है ये संस्थान
1- आईआईएम अहमदाबाद
2- आईआईएम बैंगलोर
3- आईआईएम कलकत्ता
4- आईआईटी दिल्ली
5- आईआईएम कोझीकोड
6- आईआईएम लखनऊ
7- आईआईएम इंदौर
8- जेवियर, जमशेदपुर
9- एनआईआईई मुंबई
10- आईआईटी मद्रास