लाइफस्टाइल डेस्क। सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा असर हमारे होंठ और गाल पर दिखाई देने लगता है। बता दें कि सर्दी के मौसम में होंठ और गाल फटने लगते हैं, जिनसे छुटकारा पाने के लिए अधिकतर लोग मार्केट में बिकने वाले तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनसे कुछ खास फायदा नहीं हो पाता है। आयुर्वेद में सर्दियों के मौसम में गाल और होठों को फटने से बचाने के कई देसी तरीके बताए गए हैं, साथ ही फटे होठ और गालों को मुलायम और सॉफ्ट बनाने के भी रामबाण नुस्खे बताए गए हैं। आज हम आपको उन्हीं में से कुछ नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं।

1.फटे होंठ और गालों को मुलायम बनाने के लिए आप देसी घी का इस्तेमाल कर सकते हैं। आयुर्वेद के अनुसार फटे गाल और होंठ पर हाथ और ऊँगली की मदद से दिन में दो से तीन बार देसी घी लगाएं ऐसा करने स्किन कोमल होगी।

2.नारियल का तेल भी सर्दियों के दिनों में फटे होठों और गाल को मुलायम बनाता है। आयुर्वेद के अनुसार रात को सोने से पहले अपने गाल और होंठों पर नारियल का तेल लगाएं, इससे स्किन सॉफ्ट और मुलायम रहेगी।

3.फटे होंठ और गालों से राहत पाने के लिए आप रात को सोते समय रोज ग्लिसरीन लगाए।

Related News