बॉस को खुश करने के लिए अगर अपना रहे दूसरा रास्ता, तो समझ ले नौकरी है खतरे में
इंटरनेट डेस्क: इंसान अपने स्वभाव के कारण हर किसी को जल्दी अटैक्ट कर सकता है अगर किसी का बोलचाल सही नहीं है तो लोग उनसे दूरिया बनाने लगते है तो वहीं अगर किसी इंसान का स्वभाव और बोलचाल दूसरे इंसान को आदर की भावना देता है तो उस इंसान की इमेज दूसरे शख्स के सामने अपने आप बनने लगती है इसी तरह ये व्यवहार परिवार, दोस्तों यहां तक की ऑफिस स्टॉफ सदस्यों के साथ भी रहना चाहिए जिससे लाइफ को खुलकर इंजॉय किया जा सके
आजकल देखा गया है की कई लोग ऐसे होते है जो ऑफिस में हुई छोटी घटना को हीं बढ़ी बनाने में लगे होते है यहां तक की ऑफिस में कुछ बात हो जाने पर अपना पल्ला झाड़ लेना ही सही समझते है पर ऐसा करने से बचाना चाहिए क्योंंकि कंपनी छोटी हो या बड़ी, या फिर आपकी जॉब छोटी हो या बड़ी उसे किस तरह आप सेव रख सकते है ये आप पर डिपेंड करता है
अगर आप किसी ऐसी जॉब की कल्पना कर रहे है जहां बॉस न हो तो ये असंभव है, इसलिए बॉस के साथ फ्रेंडली व्यवहार हर इंसान को रखना बेहद जरूरी है अपने काम में सम्पूर्णता तलाश करें यदि काम अच्छा होगा तो बॉस भी खुश रहेंगे और आपके बारे में बात करेंगे लेकिन ये भी है किसी और तरीके से अगर बॉस को खुश किया जाए तो ऐसे संबंध ज्यादा लम्बे समय तक नहीं टिक रह सकते है क्योंकि काम पूरा हो जाने के बाद व्यावसायिक संबंध टूट जाएंगे इसी तरह अपने संवाद को सही करने की हमेशा कोशिश करें ऐसे में आप चाहते है की आपका व्यक्तित्व उभर कर आपके बॉस को दिखे तो इसके लिए एक स्वस्थ वार्तालाप करना बेहद जरूरी होता है साथ ही बॉस को सुनने की कला विकसित करें, बॉस क्या बोल रहे है उनकी आपसे उम्मीदें क्या है ये तुंरत जाने और उसी तरह उसका रिजेल्ट उनके सामने पेश करें
बॉस द्वारा की गई आलोचना को स्वीकार करने की कला हर इंसान में होना बेहद जरूरी है हो सकता है की आपकी गलती कार्य में बेहद कम हों, पर अगर आप स्वीकार करेंगे तो इससे आपकी कमियां उभर कर सामने आएगी वैसे इसे स्वीकार करना थोड़ा मुश्किल है पर अगर आप बॉस से अपनी कमियों और उन्नति के बारे में बात करेंगे तो वास्तव में आप काफी हद तक आगे जानने की होड़ में बने रहेंगे