Driving Licence बनवाना अब होगा आसान, नहीं काटने पड़ेंगे RTO के चक्कर, जानें Online आवेदन प्रक्रिया
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए हमारे देश में बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। लोग इस प्रक्रिया से काफी परेशान रहते हैं। लाइसेंस बनावाने के लिए अप्लाई करने से लेकर लर्निंग और फिर टेस्ट जैसे लंबे प्रोसेस से गुजरना पड़ता है। लेकिन अब आपकी इसके परेशान होने की जरूरत नहीं है और न ही आरटीओ के चक्कर काटने पड़ेंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय जल्द ही ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी पूरी प्रक्रियो को ऑनलाइन करने जा रहा है।
इन राज्यों में पहले से है सुविधा
मंत्रालय ने लाइसेंस के लिए ऑनलाइन प्रोसेस दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और हरियाणा समेत कई राज्यों में ऑनलाइन प्रोसेस शुरू कर दिया है। दूसरे राज्यों में भी ये सुविधा जल्द ही शुरू होगी।
ऐसे ऑनलाइन अप्लाई करें लाइसेंस
सबसे पहले परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट https://Parivahan.Gov.In/ पर जाएं।
स्टेट की लिस्ट में से अपने राज्य को सेलेक्ट करें।
अब लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
यहां एक फॉर्म आपको भरना है और आईडी प्रूफ, बर्थ सर्टिफिकेट, एड्रेस प्रूफ, रीसेंट फोटो और डिजिटल सिग्नेचर अपलोड करने होंगे।
फिर अपनी टेस्ट ड्राइव की तारीख का ऑप्शन सलेक्ट करें।
याद रखें कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको आधार कार्ड के साथ वोटर आईडी कार्ड, बिजली का बिल, राशन कार्ड में से कोई एक डॉक्यूमेंट अपने साथ ले जाना होगा।
लाइसेंस के लिए अब फीस भी ऑनलाइन जमा करा सकेंगे