हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए इन 12 नामों का करें जाप, दूर होती हैं समस्याएं
हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक, मंगलवार को जन्मे हनुमान जी के अद्भुत और चमत्कारी 12 नामों के जाप से जीवन के सभी कष्ट, रोग, पीड़ा और संकट नष्ट हो जाएंगे तथा सब मंगलमय होगा। श्रीराम भक्त हनुमान हर युग में अपने भक्तों की समस्याओं का समाधान करते हैं।
मान्यता है कि अजर-अमर हनुमान पूजा से बहुत जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं। मंगलवार और शनिवार का दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है। हनुमान चालीसा में वर्णित है- संकट कटे मिटे सब पीरा जो सुमरे हनुमत बलवीरा। इतना नहीं इस पवित्र कृति में यह भी लिखा है- भूत पिसाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावे। जी हां, यह अटल सत्य है।
श्रीरामचरितमानस में वर्णित है कि श्रीराम प्रभु के प्रति अपनी अगाध श्रद्धा की बदौलत उन्हें अष्टसिद्धियों और नवनिधियों का वरदान मिला है। बता दें कि कलियुग में हनुमान जी के इन 12 नामों का स्मरण करने से सभी समस्याएं दूर हो जाती है।
1- हनुमान 2- अंजनी सुत 3- वायुपुत्र 4- महाबल 5- रामेष्ट 6- फाल्गुन सखा 7- पिंगाक्ष 8- अमित विक्रम 9- उदधिक्रमण 10- सीताशोक विनाशन 11- लक्ष्मण प्राणदाता 12- दशग्रीव दर्पहा