Isha Ambani Wedding: शादी में राजस्थान की चूड़ियां पहनेगी ईशा अंबानी
देश के जाने माने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की आज शादी है। शादी की सारी तैयारी हो चुकी है। उदयपुर में ईशा अंबानी की प्री वेडिंग सेरेमनी बहुत ही रॉयल तरीके से सेलेब्रेट की गई थी। जिसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के लोगों से शिरकत की। वहीं अब सभी को ईशा के दुल्हन बनने की तस्वीरें आने का बेसब्री से इंतजार है।
आपको बता दें कि ईशा अंबानी की शादी की ऑउटफिट लेकर जूलरी तक बहुत ही खास होने वाला है। खबर है कि ईशा अपनी शादी में महारानियों की तरह सजेंगी। ऐसे में सबसे बड़ी बात है कि उनके हाथों पर चूड़ियां कहां से होगी। ईशा अंबानी अपनी शादी में राजस्थान से लाई हुई चूड़ियां ही पहनेंगी।
राजस्थान के 'बीबाजी बैंगल्स' के नाम से यह दुकान पूरी दुनिया में फेमस है। जहां से अरबपति लोग भी चूड़ियां खरीदते है। इसके अलावा वह से जूही चावला के अलावा बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटी भी चूड़ियां मंगवाती है। यह दुकान दुनिया के हर कोने पर चूड़ियों की सप्लाई करता है। इनकी क्रिस्टल की चूड़ियों की अपनी एक पहचान है।