खूबसूरत स्किन किसे पसंद नहीं होता , महिलाएं अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए बाज़ार के कई उत्पादों का इस्तेमाल करती है। लेकिन इसके इस्तेमाल से बस कुछ देर के लिए आप खूबसूरत दिखेंगी, अगर आपको लम्बे समय के लिए चेहरे में निखार लाना है तो त्वचा के लिए दाल से बने फेस पैक इस्तेमाल करें दाल प्रोटीन तत्वों से भरपूर होती है जो त्वचा की सारी कमियों की पूर्ति कर देती है।


एक कटोरी में, पीसी हुई मसूर दाल और बेसन डालकर मिलाएं। फिर इस में हल्दी डालकर इन तीनों चीज़ों को मिला लें। अब इस में दही डालकर इसे अच्छे से मिलाएं। इसे चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाये उसके बाद पानी से धो ले।


एक और पेक को बनाने के लिए एक कटोरी में मसूर दाल पाउडर लें फिर उसमें हल्दी डालें। पैक को गाढा बनाने के लिए इसमें कच्ची दूध और नारियल का तेल मिलाएं। पैक को तैयार करने के लिए सारी सामग्री को अच्छे से मिलाएं। तैयार पैक को अपने चेहरे पर लाएं।

Related News