लाइफस्टाइल डेस्क। खूबसूरत दिखने की चाह में आजकल के युवा तरह-तरह के क्रीम, फेशियल और ब्लीच का इस्तेमाल करते हैं जिनसे कई बार उनके चेहरे पर मुंहासे निकल आते हैं। मुहांसों की वजह से लोगों को चेहरे पर दर्द और सूजन की परेशानियों के साथ-साथ शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है। मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए अधिकतर लोग महंगे महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट का यूज करते हैं, लेकिन इनसे मुंहासों की समस्या पर कोई असर नहीं पड़ता है।आयुर्वेद में मुंहासों की समस्या से छुटकारा पाने के कई देसी तरीके बताए गए हैं। आज हम आपको उन्हीं में से पान के पत्तों का एक अचूक उपाय बताने जा रहे हैं। मुहांसों को जड़ से समाप्त करने के लिए 3-4 पान के पत्तों को साफ पानी में धोकर बारीक पेस्ट बना लें, इसमें एक चम्मच हल्दी मिलाकर अच्छे से मिक्स कर ले। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें। 15 मिनट बाद चेहरा साफ पानी से धो लें। इस नुस्खे का इस्तेमाल 7 दिन तक दिन में दो बार करने पर कुछ दिनों में आपके चेहरे पर दिखाई देने वाले मुहासे और मुहासों के निशान जड़ से समाप्त हो जाएंगे।

Related News