गणतंत्र दिवस पर तिंरगा स्टाइल ड्रेसेस और नेल आर्ट को करें अपने फैशन में शामिल ,सब करेंगे तारीफ
26 जनवरी को पूरे देश में 70वां गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाएगा। इसी दिन 26 जनवरी 1950 को भारत ने अपना संविधान लागू किया था। 26 जनवरी और 15 अगस्त को सभी देशवासी देशभक्ति के रंग में रंग जाते हैं। अगर आपको भी इस गणतंत्र दिवस पर कुछ अलग दिखना है, तो आज हम आपको तीन रंगों में सजे कपड़ों और नाखूनों को सजाने वाले नेल आर्ट के खास डिजाइन के बार में बता रहे हैं, जिन्हें लगा कर आप बाकि सभी से आप डिफरेंट लुक पा सकते है।
आमतौर पर लड़कियां और महिलाएं 26 जनवरी पर तीन रंगों वाले सूट्स और साड़ियां पहनती हैं। अगर आप भी इस दिन डिफरेंट दिखना चाहती है तो आप इस तरह के ड्रेस वियर करें। जबकि लड़के सफेद कुर्ता-पजामा के साथ तिरंगे वालें स्टॉल्स कैरी करते हैं।
कपड़े के साथ साथ लड़कियां नाखूनों को भी देशभक्ति के रंग में रंगें नजर आती हैं। आप भी इस साल 26 जनवरी पर डिफरेंट स्टाइल के कपड़ों और नाखूनों को तीन रंगों में इन अलग-अलग डिजाइन्स से खुद को रंगकर स्टाइलिश बना सकती हैं।