लाइफस्टाइल डेस्क। हींग में कई पोषक तत्व होते हैं जिसके कारण हींग का सेवन हमारी सेहत के लिए फायदेमंद साबित होता है। दोस्तों आज हम आपको रोजाना एक गिलास हींग का पानी पीने से होने वाले फायदो के बारे में बताने जा रहे हैं।

1.दोस्तों रोजाना एक गिलास हींग का पानी पीने से कब्ज की समस्या दूर हो जाती है साथ ही पाचन तंत्र भी सुचारू कार्य करने लगता है।
2. दोस्तों भूख ना लगने पर एक गिलास रोजाना हींग का पानी पीने से खुलकर भूख लगेगी।
3. दोस्तों हम आपको बता दें कि त्वचा में कांटा,कांच या कोई भी नुकीली चीज़ चुभने पर उस स्थान पर हींग का पानी या लेप लगाने पर चुभी हुई चीज कुछ ही समय में बाहर निकल आएगी।

Related News