लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर लडक़ी अपनी ख्ूाबसूरती का खास ध्यान रखती है किसी भी खास मौके पर जाने से पहले अपने मनचाह आउटफिट कैरी करने के साथ साथ ज्यादातर लड़किया को मैकअप करना बेहद पसंद होता है पर अगर किसी पार्टी में जाने में देर हो गई है तो आपके लिए ये परेशानी खड़ी हो जाती है की आप किस तरह अपने चेहरे की खूबसूरती को निखारे यानि बिना मेकअप के कई लड़कियां जाना पसंद नहीं करती है


वह चाहती है किस तरह कम समय में मैकअप किया जाए जिससे उनका लुक सुंदर नजर आ सके इसलिए आज हम आपकों कुछ ऐसे ब्यूटी टिप्स बताएंगे जिन्हे अपनाकर आप मैकअप जल्दी कर सकती है अगर आप किसी खास पार्टी में जा रही है ऐसे में जल्दबाजी में ऑफिस या पार्टी के समय तैयार होते वक्त आप मस्कारा यूज करते समय अगर गलती कर देती है तो इससे मस्कारा फैल जाएगा ऐसे में आप अपना पुराना स्कूल का आईडी कार्ड एक ढ़ाल के तौर पर इस्तेमाल करें इससे आपकी आंखों के पास मस्करा नहीं फैलेगा


इसी तरह आप फैले हुए मेकअप के कंसीलर से सही कर सकते है अगर मेकअप फैल गया है तो पूरे मेकअप को साफ करने की जरुरत नहीं होती है पर लड़किया यहां ज्याद गलती कर देती है ऐसे में आप इसे कंसीलर की मदद से ठीक कर सकते है जैसे उदाहरण के तौर पर अगर आपका लिप कलर लिप लाइन के बाहर निकल रहा है तो एंगल ब्रश और कंसीलर की मदद से इसे ठीक करें अपने मेकअप स्पॉन्ज को प्लास्टिक एग में रखना बेहद जरूरी है जी हां अगर आपको देर हो रही है तो आप ऑफिस पहुंच कर मेकअप कर सकती है इससे आपका मेकअप रास्ते में खराब होने से भी बचा रहेगा, अपने मेकअप स्पॉन्ज को एक प्लास्टिक एग में रखें और बैग में डाल लें जिससे ये खराब नहीं होगा और बाकी सामान के बीच इसे ढूढऩे में समय नहीं खराब होगा

Related News