फ्रिज में टमाटर रखने वाले एक बार जरूर पढ़ ले इस खबर को!
फल-सब्जियों को लंबे समय तक फ्रैश रखने के लिए लोग इन्हें फ्रिज में रखते हैं लेकिन कई बार फिर भी ये खराब हो जाती है। दरअसल, कुछ चीजें ऐसी होती है जिन्हें फ्रिज में रखने की जरूरत नहीं होती। तो सावधान हो जाइए क्योंकि हर तरह के खाने को आप फ्रिज में नहीं रख सकती।
आज हम बात करेंगे टमाटर की तो हर घर में इस्तेमाल होता है बाज़ार से टमाटर आते ही सीधे फ्रिज में जाता है लेकिन क्या आप जानती हैं कि फ्रिज में टमाटर को ज्यादा समय नहीं रखना चाहिए,क्योकि टमाटर खट्टा होता है लेकिन ज्यादा समय तक अगर इसे फ्रिज में रखा जाते तो ये खट्टा स्वाद सड़े हुए टमाटर का स्वाद देने लगता है।
आपने कई बार देखा होगा कि टमाटर को फ्रिज में रखने के बावजूद यह खराब हो जाता है। दरअसल, टमाटर को उगने के लिए पानी और धूप की जरूरत होती है। ऐसे में इसे फ्रिज में न रखें।