OMG! कुंवारी लड़कियों के खून से नहाती थी ये कुंवारी महिला, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
दुनिया में कई ऐसे शासकों के बारे में तो आपने सुना ही होगा, जिन्होंने कू्ररता की सारी हदें ही पार कर दी थी, लेकिन क्या आपने सुना है कि इतिहास की एक महिला खुद को युवा रखने के लिए सुन्दर लड़कियों के खून से स्नान करती थी।
जी हां ये बात सही है। सीरियर किलर एलिजाबेथ बाथरी कुंवारी लड़कियों को मारकर उनके खून से नहाती थी। हंगरी के अमीर बाथरी घराने से संबंध रखने वाली इस महिला को सुंदर लड़कियों से नफरत थी। इसी कारण उनकी हत्या करवाकर ये सोचकर उनके खून से नहाती थी कि इससे वह हमेशा युवा बनी रहेगी।
कहा जाता है कि एक बार एलिजाबेथ बाथरी ने एक लडक़ी को जोरदार थप्पड़ मार दिया था। इससे लडक़ी चेहरे से खून निकलने लगा, जो एलिजाबेथ बाथरी के हाथ में लग था। इसके बाद उन्होंने महसूस किया कि जिस जगह खून लगा था वहां की त्वचा खूबसूरत हो गई थी। इसके बाद से ही एलिजाबेथ ने कुंवारी लड़कियों के खून से नहाना प्रारम्भ कर दिया था।
बताया जाता है कि इतिहास की सबसे खूंखार इस महिला ने अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए छह सौ से अधिक सुंदर लड़कियों की हत्या करवा दी थी।