इस महिला ने टेलीफोन डायरेक्ट्री फाड़कर ही बना डाला अनोखा World record
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों टेलीफोन डायरेक्ट्री में हमारे आसपास के लोगों के फोन नंबर के अलावा आपातकालीन सुविधाओं के नंबर भी होते हैं। दोस्तों कई लोग टेलीफोन डायरेक्ट्री को बहुमूल्य मानते हैं तो कई लोग इसे फालतू चीज मानकर कबाड़खाना में फेंक देते हैं। दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे है, जिसने टेलीफोन डायरेक्ट्री का उपयोग करके एक अनोखा विश्व रिकार्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है। जी हां दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि टेक्सास की रहने वाली लिंसी लिंडबर्ग ने एक मिनट में सबसे ज्यादा टेलीफोन डायरेक्ट्री फाड़ने का एक अनोखा विश्व रिकॉर्ड बना रखा है। बता दे कि लिंसी लिंडबर्ग ने 16 नवंबर 2014 को 1 मिनट में एक हजार पन्नों वाली 5 टेलीफोन डायरेक्ट्री को फाड़कर यह कारनामा किया था।