Beauty Tips: किसी खास मौके पर खूबसूरत दिखने के लिए अपनाए इस तरह के हेयर स्टाइल !
फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है और अब त्यौहार आते जा रहे हैं सभी त्योहारों पर खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं खूब सजती संवरती है और कई तरह के टिप्स भी फॉलो करती है। लेकिन कई बार महिलाएं इस बात को लेकर कंफ्यूज रहती है कि वह खूबसूरत दिखने के लिए किस तरह की हेयर स्टाइल अपनाऐ। यदि आप भी इस बात को लेकर कंफ्यूज है तो इस लेख को जरूर पढ़ें क्योंकि इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कुछ हेयर स्टाइल्स जिनको अपनाकर आप खूबसूरत लुक पा सकती है। आइए जानते है इन हेयर स्टाइल के बारे में -
* खजूरी चोटी :
यदि आप किसी भी खास मौके पर खूबसूरत दिखने के लिए साड़ियां सूट तेरी कर रही है तो आप इसके साथ अपने बालों को खजूरी की चोटी में बना सकती है। किसी भी खास मौके के लिए यह लुक एकदम परफेक्ट है। आप इस तरह की चोटी बनाकर अपने मालूम है छोटी-छोटी फूलों वाली क्रीम लगा सकते हैं।
* अपने बालों को बन में बांधे :
यदि किसी भी खास मौके पर आप खूबसूरत लिखवाना चाहती है और अपने बालों को खुला नहीं रखना चाहती तो आप अपने बालों को बन में बांध सकती हैं। और अपने बालों का बन बनाकर आप उस पर गजरा या गुलाब का फूल लगा सकती है यह हेयर स्टाइल आपको ट्रेडिशनल ड्रेस पर बहुत ही खूबसूरत लुक देगा।
* कर्ली बाल :
यदि किसी भी खास मौके पर खूबसूरत लुक आने के लिए आप अपने बालों को कर्ली स्टाइल देना चाहती है। तो आप बिना हेयर स्टाइल मशीन के भी अपने बालों को करली कर सकती है इसके लिए आप एक दिन पहले ही अपने बालों को गिले कर ले अब अपने बालों को थोड़े थोड़े बाल लपेटकर चोटी बनाएं। गीले बालों में ही आप अपने बालों में पतली पतली खूब सारी चोटिया बना ले और अगले दिन इन्हें खोल दें ऐसा करने से आपके बाल अच्छे से कर्ली हो जाइए।