हाल ही में हुए अली फजल और ऋचा चड्डा की शादी के फंक्शन के लुक्स पर फैंस फिदा हो गए हैं। क्योंकि अपनी शादी के फंक्शन में ऋचा और अली ने अपने फैशन सेंस के जरिए हर किसी को हैरान कर दिया है अपनी शादी के इस खास फंक्शन के लिए इस कपल सुने आउटफिट्स के लिए ग्लैमरस विकल्प चुना है। इस कपल ने हाल ही में स्टाइलिश आउटफिट की फोटो को शेयर किया है आइए जानते हैं इस आउटपुट के बारे में विस्तार से -

* इस कपल्स ने वेडिंग के पहले फंक्शन में एथनिक आउटफिट को कैरी किया है जिस पर हर किसी की निगाहें आकर ठहर गई है। अपने शादी के इस फंक्शन में सिंपल और क्लासी लुक के आउटफिट को कैरी करके इस कपल्स ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है यदि आप भी इस कपल्स की ड्रेस को पसंद कर रहे हैं तो पहले इसके बारे में अच्छी तरह जान ले ।

* इस फोटो के माध्यम से आप देख सकते हैं कि ऋचा चड्ढा ने अपने शादी के इस फंक्शन में बीडवर्क और कढ़ाई वाला पिंक और ग्रीन कलर का लहंगा जरी किया है। इस लहंगे के ब्लाउज पर भी खास तरह का वर्क किया गया है। अपने इस खास लहंगे को एक्ट्रेस ने बेबी पिंक कलर के वेदर लाइक एम्बेलिशमेंट वाले गॉर्जियस ऑफ-शोल्डर टॉप के साथ एकदम क्लासी बनाया है।

* एक्ट्रेस ने अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए इसके साथ डायमंड नेकलेस और इयररिंग्स को भी कैरी किया जो उसके लुक में चार चांद लगाने का काम कर रहे थे जबकि अली फजल की बात की जाए तो उन्होंने भेज रंग के कुर्ते और पेंट को कैरी किया जिसमें वह काफी स्टाइलिश लग रहे थे अली ने अपने लुक को क्लासी बनाने के लिए मैचिंग के पैलेट में एक शॉल कैरी की जो दूल्हे के लुक में चार चांद लगा रही है।

* इस कपल का यह आउटफिट हर किसी को कैरी करने के लिए बेस्ट विकल्प है अगर आप भी डेस्टिनेश वेडिंग करें जा रहे हैं तो फिर आप ऋचा चड्ढा और अली फजल की तरह शादी के फंक्शन में इस सिंपल और स्टाइलिश लुक को कैरी कर सकती है इस तरह की आउटफिट्स को कैरी करने के लिए आप इसे डिजाइन करवा सकती है।

Related News