लड़कियों को बेहद पसंद आ रहे है ये आभूषण, हर मौके पर लगेंगे खूबसूरत
लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर कोई स्टाइलिश में रहने के लिए फैशन टे्रंड को फॉलो करना पसंद करता है जिससे वह स्टाइलिश दिखने के साथ साथ खूबसूरत भी दिख सके, पर आजकल की लड़किया आउटफिट के साथ साथ ज्वेलरी पर भी ज्याद खास ध्यान देने लगी है जो उनके लुक को परफेक्ट बना देते है वैसे देखा जाए तो शादी के मौके पर हर महिला सोने और चांद के आभूषणों को ही पहनती है पर समय के साथ इनमें बदलाव आने लगा है इसलिए आज हम आपकों ऐसे खास आभूषणों के बारे में बताएंगे जो आपकी खूबसूरती मेें चार चांद लगा देंगे आइए जानते है.
आजकल मार्केट में फूलो से बने आभूषण खूब टे्रंड में बने हुए है जो दिखने में भी आकर्षक लगते है इन्हें हम घर में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में ही नहीं बल्कि शादी के खास मौके जैसे मेहंदी फंक्शन, हल्दी रस्म पर भी पहन सकते है इससे आपका लुक अलग ही नजर आएगाइसी तरह आजकल की ज्यादातर लड़कियों को गोटापत्ती के आभूषण भी बेहद पसंद आ रहे है वैसे यह आभूषण इस समय बहुत अधिक चलन में है जिन्हे आप चाक पूजन, कुआ पूजन, जलवे आदि में विशेष तौर से पहन सकते है
इसी तरह आप मनके आभूषणों को भी पहन सकते है अगर आप साड़ी पहनना पसंद करती है तो इस तरह की ज्वेलरी आप भी खूब जंचेगी इसके अलावा आप बॉर्डर या बूटी आभूषण जो उसी बॉर्डर या बूटी से लगी साड़ी से ही बनाया जाता है दरअसल इस तरह की बॉर्डर और बूटी के आभूषण पहनकर हम किसी भी समारोह में पहन सकते है जिससे लुक भी अच्छा आता है