बारिश की बूंदो में दिखती है उसकी तस्वीर, आज फिर भीग बैठी उसे देखने की चाहत में
दोस्तों हम रोजाना आपके लिए ऐसे ही आर्टिकल लेकर आते हैं। रोजाना आपको इन सुविचार, मोटिवेशनल कोट्स आदि को पढ़ कर जीवन में आगे बढ़ने का हौंसला मिलेगा। नजर डालिए ऐसे ही सुविचार पर।
होके मायूस ना आँगन से उखाड़ो ये पौधे, धूप बरसी है यहाँ तो बारिश भी यही पे होगी।।
ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है, अभी तो सफर का इरादा किया है। ना हारूंगा हौंसला उम्र भर,ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है।
कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार,होके निराश मत बैठना ऐ यार। बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम, पा लेती मंजिल चींटी भी… गिर गिर कर कई बार।
परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन, ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं। अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं,ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है। डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है।
अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा तो हमारे आर्टिकल को शेयर करें और हमें अपनी राय भी कमेंट के माध्यम से बताएं।