यह बेहद हिम्मत वाली बात है कि एक महिला ने 10 साल में 10 बच्चों को जन्म दिया है, आज के समय में ज्यादातर कपल्स को एक या दो बच्चों की ही इच्छा होती है,लेकिन यहाँ तो कॉर्टनी नाम की महिला ने तो बारह बच्चों का जन्म देने का जिम्मा अपने सर पर लिया हुआ है। मगर यह एक ऐसी महिला है, जिसके 10 बच्चे हैं और वह अभी दो बच्चे और चाहती हैं।

कॉर्टनी और पति क्रिस रोजर्स ने 2008 में शादी की और 2010 में उनका पहला बच्चा हुआ, तब से लेकर अब तक कॉर्टनी 10 बार गर्भवती हुई है, परिवार में वर्तमान में कॉर्टनी रोजर्स और क्रिस रोजर्स के अलावा 6 लड़के 4 लड़कियां है।

10 साल में वह बस 9 महीने बिना प्रेगनेंसी के रही है यह बहुत ही हिम्मत वाली बात है और यह यह महिला बहुत ही हिम्मती है जो बार-बार गर्भवती होने के लिए तैयार रहती हैं और 19 नवंबर को उन्होंने अपने 11 बच्चे को भी जन्म दिया।

Related News