1950 रुपए का है यह अनोखा वड़ा पाव, जानिए इतनी ज्यादा कीमत की वजह
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों आपने आमतौर पर 10 रुपये से 50रुपये तक का बड़ा पाव खाया होगा। आज हम आपको एक ऐसे अनोखे वड़ा पाव पाव के बारे में बताने जा रहे है, जिसके लिए आपको 1950 रुपए की कीमत चुकानी पड़ेगी। जी हां दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दे की दुबई के O'Pao रेस्टोरेंट ने 22 कैरेट गोल्ड से बना वड़ा पाव बेचा जाता है, जिसकी कीमत लगभग 1950 रुपए है। जानकारी के लिए बता दें कि इस अनोखे वड़ा पाव को बनाने के लिए वड़े में ट्रफल बटर और चीज भरकर सोने की तरह दिखने वाले घोल में डुबोकर गर्म तेल की तला जाता है। बता दें कि इस अनोखे वड़ा पाव को एक फैंसी लकड़ी के बक्से में शकरकंद फ्राई और पुदीना नींबू पानी के साथ परोसा जाता है।