Rochak: पूरे भारत में मशहूर है अनोखा दिखाई देने वाला यह फूल
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में लाखों तरह के फूल आपने देखे होंगे ।दोस्तों दुनिया में मौजूद कई फूल ऐसे भी है जो अपनी अनोखी और विशेष होगे के लिए जाने जाते हैं। दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे ही हेलो के फूल के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत में बेहद मशहूर है। दोस्तों यह फूल देखने में हूबहू भगवान शिव के त्रिशूल और डमरु की बातें दिखाई देता है, साथ ही ऊ शब्द की तरह प्रतीत होता है, जिस कारण इसे पूरी दुनिया में ऊँ कार पुष्प के नाम से जाना जाता है। जी दोस्तों ऊँ कार पुष्प देखने में हूबहू ऊ शब्द की तरह दिखाई देता है।