आलू की जैसे दिखता है दुनिया का यह अनोखा होटल, दूर-दूर से देखने आते हैं लोग
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तो जब भी हम किसी दूसरी जगह घूमने जाते हैं तो अक्सर हम रात बिताने के लिए नजदीकी होटल में रुकते हैं। दोस्तों वर्तमान में ट्रैवलिंग बिजनेस काफी आगे बढ़ चुका है। इसी का नतीजा है कि आपको दुनिया की लगभग हर शहर में होटल देखने को मिल जाएंगे। दुनिया में कुछ होटल ऐसे भी बनाए गए हैं, जो अपनी खास खूबियों के लिए जाने जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही अनोखे होटल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हूबहू एक आलू की तरह ही दिखाई देता है। जी हां दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि अमेरिका के वाशिंगटन में बिग आयडाहो पोटेटो होटल बनाया गया है जो देखने में एक आलू की तरह ही दिखाई देता है। बता दे कि इस अनोखे होटल का निर्माण USA की कंपनी एयरबर्न ने किया है।