हाथ में कौनसी रेखाएं होने पर होता है प्रेम विवाह का योग, जानिए
विवाह एक ऐसा बंधन है जिसे सात जन्मों का रिश्ता माना जाता है। कहते है ये एक ऐसा पवित्र रिस्ता है जिसमे दो मन का मिलन होता है। कई लोग प्रेम विवाह करते हैं तो वहीं कई लोग अपने घर वालों की सलाह से शादी करते हैं। हस्त रेखा विशेषज्ञों के अनुसार आपके हाथ की रेखाओं को देखकर बताया जा सकता है कि आप प्रेम विवाह करेंगे या अपने घर वालों की सलाह पर विवाह करेंगे।
कहते है जिसके हथेली में शुक्र, बृहस्पति और मंगल के स्थान को बहुत प्रभावी होता है उनका प्रेम विवाह होता है। अगर आपकी हथेली में मौजूद बृहस्पति पर्वत शनि की ओर झुकाव रखता है, तो मतलब है कि आपकी शादी 30 साल की उम्र के बाद होगी।
अगर किसी के हथेली पर विवाह की रेखा अन्य रेखाओं की तुलना में ज्यादा बड़ी हो या ज्यादा छोटी है तो ये इस बात की ओर इशारा करता है कि आपका अंतरजातीय विवाह हो सकता है।
हस्त रेखा विशेषज्ञ मानते हैं कि जब किसी पुरुष की हथेली में विवाह की रेखा हृदय रेखा से काफी दूर होती है और बृहस्पति के स्थान पर कोई चिह्न ना दिखाई दे तो इसका मतलब है कि शादी देरी से होगी।