बॉलीवुड एक्ट्रेस के ये लहंगे, वेडिंग के लिए है एकदम परफेक्ट
मौका कोई भी हो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का ड्रेसिंग स्टाइल बहुत ही लाजबाब होता है। अगर वेडिंग फंक्शन की बात करे तो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की इंडियन लुक बहुत ही खूबसूरत होता है। बात करे आकाश अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन की तो हाल में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज खूब एन्जॉय करते नज़र आये। बात अगर बी-टाउन एक्ट्रेस की करें तो सभी ने डिजाइनर आउटफिट में अपने स्टाइल का जलवा बिखेरे रखा। सबसे ज्यादा चर्चा आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर और मलाइका अरोड़ा की हो रही है।बात अगर बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा की करें तो उन्होंने आकाश-श्लोका प्री-वेडिंग के दौरान डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का ब्लेक एंड रेड लहंगा पहना। उनका लहंगा काफी डिफरैंट था जिसके साथ उऩ्होंने फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया। अगर आपको भी वेडिंग पार्टी के लिए ऑउटफिट चाहिए तो आप इनसे आइडिया ले सकती है।
वहीं मलाइका अरोड़ा ने डिजाइनर Rohit Bal की कलेक्शन से लिए गए लहंगे में नजर आईं जो उऩ्हें काफी हॉट लुक दे रहा था। मलाइका ने मेहरून हैवी इम्ब्रॉयडर्ड ब्लेजर स्टाइल ब्लाउज के साथ मैचिंग लहंगा कैरी किया।