Rochak: बंदर के मुंह की तरह दिखाई देता है यह अनोखा फूल, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान
लाइफस्टाइल डेस्क। पूरी दुनिया में अलग-अलग प्रजातियों के फूल पाए जाते हैं जिनमें से कई फूल बेहद अनोखे भी माने जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही अनोखे फूल के बारे में बताने जा रहे है, जो देखने में हूबहू एक बंदर के मुंह की तरह ही दिखाई देता है। जानकारी के लिए हम आपको बता दे कि इक्वाडोर और पेरू के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों के वनों में पाया जाने वाला मंकी ऑर्किड फूल देखने में हुबहू एक बंदर के मुंह की तरह ही दिखाई देता है जिसके कारण इसे मंकी ऑर्किड नाम दिया गया है।