Lipstick लगाते समय इन टिप्स को करेगी फॉलो, तो देर तक टिकी रहेगी लिपस्टिक
लाइफस्टाइल डेस्क। लगभग सभी महिलाओं और लड़कियों की यही समस्या रहती है कि उनके होठों पर लगी लिपस्टिक कुछ ही समय में बिगड़ जाती है। दोस्तों आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसका उपयोग करने पर होठों पर लगी लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहेगी।
1.दोस्तों लंबे समय तक लिपस्टिक लगी रहे इसके लिए आप लिपस्टिक लगाने से कुछ समय पहले होठों पर लिप बाम लगा कर एक टिशू पेपर से साफ कर ले और उसके बाद होठों पर लिपस्टिक लगाए।
2.ब्यूटी एक्सपर्ट के अनुसार होठों पर लिपस्टिक लगाने के कुछ समय पहले होंठों पर प्राइमर लगाकर मॉश्चराइज कर ले और फिर उंगली से थोड़ा सा कंसीलर लगाने के बाद लिपस्टिक लगा ले, इससे लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहेगी
3.ब्यूटी एक्सपर्ट की मानें तो लिपस्टिक लगाने से पहले होंठ के चारों तरफ लिप लाइनर लगा ले, इससे लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहेगी।