खास मौके के लिए मेहंदी का ये यूनिक डिजाइन
किसी भी खास मौके पर खास दिखने के लिए हम ऑउटफिट से लेकर जूलरी तक का ध्यान रखते है। वैसे अभी शादियों का सीजन चल रहा है, और इस खास मौके पर आप मेहंदी के सुंदर डिजाइन लगाकर आप अपने हाथों को बहुत आकर्षक लुक दे सकती है। अगर बात करे दुल्हन की तो उनके हाथों में इस तरह की बारीक और घनी मेहंदी बहुत प्यारी लगती है। मेहंदी का ऐसा डिजाइन आपको क्यूट लुक देगी।मेहंदी का ये पैटर्न बहुत प्यारा है। इसने काफी बारीक डिजाइन भी बनाया गया है और मोटा डिजाइन भी बनाया है। इस तरह का खूबसूरत डिजाइन वाला मेहंदी आपके हाथों में बहुत ही खिलेगा।ये पैटर्न जितना सिम्पल है उतना ही क्यूट भी लग रहा है। बारीक कोन से डिजाइन बनाकर मोटी कीप से हाईलाइट करके आप अपनी कलाकारी को बेहतरीन लुक दे सकती है। जैसे कि इस पैटर्न में दिया गया है।