Rochak: माइकल जैक्सन की तरह डांस करता है यह अनोखा पक्षी
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में लाखो करोडो प्रजातियों के तरह- तरह के पक्षी है, जिनमे से कुछ बेहद ही मधुर आवाज निकलते हैं।कुछ पक्षी ऐसे भी हैं जो अनोखी और खास खूबियो के लिए जाने जाते है। आज हम आपको डांस करने वाले एक ऐसे ही अनोखे पक्षी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हूबहू माइकल जैक्सन की तरह मून वाक डांस करता है। जी हां दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि PIPRA MENTALIS हुबहू माइकल जैक्सन की तरह मून वाक करती है, जो मैक्सिको, कोलम्बिआ और कोस्टा रिका में पाई जाती है। बता दें कि यह ऐसा अपने पार्टनर को रिझाने के लिए करता है।