MAKE UP TIPS : डार्क सर्कल्स छिपाने के लिए इस तरह करें मेकअप, जान लें पूरे स्टेप्स
डार्क सर्कल्स से एक रात में छुटकारा नहीं पाया जा सकता है। इसके लिए कई दिनों या महीनों का समय लग सकता है। ऐसे में अगर आपको जल्दी में किसी पार्टी, फंशन या इंवेंट के लिए तैयार होना है तो आप अपने डार्क सर्कल्स को मेकअप से छुपा सकती हैं तो आइए जानते हैं मेकअप से डार्क सर्कल्स को हाईड करने का तरीका।
कंसीलर
कंसीलर से आप चेहरे के दाग धब्बे छुपा सकती है और डार्क सर्कल्स को हाईड करने के लिए भी आप कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप अपने स्किन टोन से एक या दो शेड ही कंसीलर लगाएं। फिर इसे अच्छे से ब्लेंड क्रीं।
फाउंडेशन लगाएं
कंसीलर लगाने के बाद आपको आपके स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन लगाना है। आप मेकअप स्पॉन्ज की मदद से फाउंडेशन और कंसीलर का अच्छे से मिलाएं।
कॉम्पैक्ट पाउडर से सेट करें
फाउंडेशन जब अच्छे से सेट हो जाए तो कॉम्पैक्ट पाउडर लगाना ना भूलें। कॉम्पैक्ट पाउडर की एक पतली लेयर लगा कर फिर ब्रश और स्पॉन्ज की मदद से अच्छे से ब्लेड करें।
स्मोकी आईमेकअप करने से बचें
इन दिनों स्मोकी आईमेकअप का ट्रेंड छाया हुआ है लेकिनडार्क सर्कल हैं तो आपको स्मोकी मेकअप करने से बचना चाहिए। स्मोकी मेकअप करने से डार्क सर्कल उभर कर नजर आते हैं।