इस बार मकर संक्रांति पर बन रहे है ये तगड़े संयोग ,दान धर्म का होगा अधिक महत्व
हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का काफी महत्व है सूर्य जब मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो मकर राशि क्रांति बनाई जाती है मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी को मनाया जाता है ज्योतिषियों के अनुसार इस साल मकर संक्रांति का पर्व काफी खास रहने वाला है।
इस साल मकर संक्रांति की शुरुआत रोहिणी नक्षत्र में हो रही है जो शाम 8:18 तक रहेगा रोहिणी नक्षत्र को काफी शुभ माना जाता है इस दिन नक्षत्र में दान ,धर्म के कार्यों ,पूजा करना काफी फलदाई होता है इसके अलावामकर संक्रांति पर ब्रह्म योग और आनंदादि योग भी बनने जा रहे हैं।
शांति के कार्यों को प्रारंभ करने के लिए ब्रह्म योग को काफी शुभ माना गया है वहीं आनंदआदि योग सभी प्रकार की असुविधाओं को दूर करता है इस योग में किया गया कार्य बाधा और चिंताओं से मुक्त रखता है कोई भी शुभ कार्य प्रारंभ करने के लिए आनंदआदि योग को शुभ माना गया है।