लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में लड़किया अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर बेहद ज्याद सतर्क रहने लगी है हर मौके पर खूबसूरत दिखने के लिए वह फैशन टे्रंड को फॉलो करती नजर आती है जिससे वह यूनिक नजर आ सके चेहरे के साथ साथ बालों की केयर करना भी बेहद जरूरी है जिससे परफेक्ट लुक मिल सके ऐसे में आजकल की कई लड़कियां बालों को नया रूप देने के लिए कुछ न कुछ करती रहती है यहंी नहीं आजकल बालो को सुन्दर बनाने के लिए कई तरह की एक्सेसरीज भी आने लगी है जिन्हे कई लड़कियां इस्तेमाल करना पसंद करती है इन्ही एक्सेसरीज में से एक है हेयर रिंग जिन्हे सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है आइए जानते है

अगर आप भी नया लुक चाहते है तो आप इस तरह कर सकते है हेयर रिंग्स का इस्तेमाल वैसे भी यंग जनरेशल की लड़कियों को अलग अलग लुक पसंद आता है ऐसे में आप बालों में जब भी आप नया लुक देने चाहती है तब आप हेयर रिंग का उपयोग करें सबसे पहलेचोटी बना लेंण्फिर एक.एक करके उसे बालों में लगाती जाएं बालों में जैसे फ्रेंच, डबल डच हेयर या फिर सिंपल हेयर चोटी बनाई है तो आप उन्हे किसी भी तरह का स्टाइल बनाकर हेयर रिंग्स का आसानी से इस्तेमाल कर सकती है


आपकों बतादें की इस तरह की रिंग्स आपके बालों को नुकसान नहीं पहुंचती है इसकी खास बात ये भी है की ये बड़ी ही असानी के साथ बालों में लग जाती है इसके अलावा अगर आप बालों के उलझने से परेशान है तो आपकों बतादें की इससे बाल उलझते भी नही है आप रात को सोने से पहले इन हेयर रिंग्स को निकाल दें जिससे कंफ्र्ट होकर रात के समय अच्छी नींद ले सके अगर आप इन्हे यूज कर रही है तो पहले आप बालों की चोटी बनाएं फिर इसे थोडी.थोडी दूरी पर लगाएं

Related News