साड़ी पहनने का ये स्टाइल आपका दिल खुश ना कर दे तो फिर कहना
Third party image reference
आज के समय सभी लड़कियां फैशन ट्रेंड के अनुसार चलना पसंद करती हैं। अगर हम फैशन में साड़ी की बात करे तो हर कोई साड़ी को अलग अलग तरीके से वियर कर डिफरेंट लुक पाना चाहते है। वैसे भी आजकल लड़कियों में साड़ी के साथ बेल्ट का कॉन्बिनेशन बहुत देखने को मिल रहा है। साड़ी के साथ बेल्ट लगाने से आपको डिफरेंट लुक मिलता है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं। जिनके जरिए से आप डिफरेंट लुक पा सकते हैं।
Third party image reference
अगर पार्टी में एलिगेंट लुक पाने के लिए अपनी साड़ी के साथ बेल्ट कैरी करें तो ये लुक सचमुच आपको बहुत ही डिफरेंट और यूनिक लुक देगा। और आप पार्टी में बाकि सभी से अलग नज़र आएंगे। ग्लैमरस लुक के लिए आप साड़ी के साथ आप मैचिंग बेल्ट वियर कर सकते है।
Third party image reference
यूनिक लुक पाने के लिए अपनी साड़ी के साथ डबल फोल्ड बेल्ट लगाएं। आपको बता दें कि इसे एक ही फोल्ड करके पहना जाता है। इससे आपको डिफरेंट के साथ-साथ ग्रेसफुल लुक भी मिलेगा।
Third party image reference