Video Viral: Social Media पर तेज़ी से वायरल हो रही इस विडियो को देख यूज़र्स हुए हस्ते हस्ते लोटपोट
सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने वाला हर शख्स अपनी हंसी को काबू में नहीं कर पा रहा है. दरअसल, इस वीडियो में एक बच्चा इंजेक्शन लगवा रहा है इस दौरान जो कुछ हुआ वो सुर्खियां बटोर रहा है.वायरल वीडियो में इंजेक्शन लगवाता ये बच्चा काफी घबराया हुआ दिख रहा है.
बच्चे के इस घबराते पन और इस नखरे को देख डॉक्टर नाराज हो जाता है और उसे दो बार इंजेक्शन लगाने की धमकी देता है. जिसके डर से बच्चा इंजेक्शन लगवाने के लिए तैयार हो जाता है. हालांकि इंजेक्शन लगवाते वक्त जो बच्चे का रिएक्शन देखने को मिला वो सब को हंसने पर मजबूर कर रहा है. येही नहीं, बच्चे की मां खुद वीडियो में हंसते हुए दिख रही है.
A legend doing his homework on the way to school... pic.twitter.com/04Run8x0p6 — Dr. Ajayita (@DoctorAjayita) September 13, 2021
वीडियो में बच्चा इंजेक्शन लगवाते वक्त कुछ इस तरह की आवाजें निकालता है कि पास खड़ी उसकी मां भी हंस हंस के इधर उधर हो जाती है तो वहीं, डॉक्टर भी जोर जोर से हंसने लगते हैं. बच्चे आखों में आंसू लिए डॉक्टर से कहता हुआ दिखता है कि भर, तू भर ले ये… मैं नहीं रोऊंगा, मैं तेरे घर चाय पीने आऊंगा. वीडियो को देखने वाला हर यूजर इस बच्चे के इस तरह के रिएक्शन पर हंसते हुए दिखाई दे रहा है.
बता दें, बच्चे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. यूजर्स इस बच्चे पर अपना बेहद प्यार लुटा रहे हैं तो वहीं, कई यूजर्स इस वीडियो पर हंसते हुए ईमोजी शेयर कर रहे हैं. यूजर्स को बच्चे की ये वीडियो बेहद पसंद आ रही है.