फैशन के दौर में आया जींस का ये अजीबोगरीब ट्रेंड अब पॉकेट और बेल्ट होगी नीचे
इंटरनेट डेस्क। जींस हर लड़की हो या लड़का सभी अपने अपने स्टाइल में शामिल करते है। जींस एक ऐसा ऑउटफिट है जो कभी भी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होता। आजकल जींस को इस कदर मार्केट में पेश किया जा रहा है कि देखकर आप हैरान हो जायेंगे ।
आजकल जींस का नया सामने आया है जिसे देख कर आप यहीं कहेंगे कि यह कैसा फैशन है। ऐसा ही अजीबोगरीब फैशन एक बार फिर मार्केट में नजर आ रहा है। जींस की उल्टी डिजायन इन दिनों सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है।
फैशन के दौर पर रोजाना नए-नए ट्रेड्स आते रहते है। कुछ बहुत ही शानदार लगते है और कुछ ऐसे होते है। जिन्हें देखकर लगता है कि आखिर इस डिजायन के पीछे किस डिजायनर का हाथ है। ऐसा ही कुछ हाल इस समय जींस का है। आजकल जींस का ये फैशन इंटरनेट पर बहुत ही धमाल मचा रहा है।
न्यूयॉर्क के एक ब्रांड ने हाई राइज जींस डिजाइन की है। इन जींस की डिजायन ऐसी ही हैं। इस न्यू जींस में बेल्ट और पॉकेट कमर के बजाए ऐड़ी की जगह बेल्ट और पॉकेट नज़र आ रहे है। आपको बता दें कि इस जींस की आइडिया अमेरिका के हॉरर वेब टीवी सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' से प्रेरित है।