दुनिया में सबसे अनोखा माना जाता है यह खास पौधा, जाने खास वजह
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों दुनिया में अलग-अलग प्रजातियों के करोड़ो की संख्या में पौधे मौजूद हैं, जिनमें से कुछ पौधे अपनी खास और अनोखी खूबियो के लिए जाने जाते हैं। दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे ही खास पौधे के बारे में बताने जा रहे है, जो कई सालों से कांच के जार में मौजूद है। दोस्तों david wikes नाम के शख्स ने साल 1960 में एक बंद कांच के शीशे में एक पौधा लगाया था, जिसे आखिरी बार उन्होंने साल 1972 में पानी दिया था। दोस्तों यह पौधा आज भी जीवित अवस्था में है। दोस्तों हम आपको बता दें कि यह पौधा कांच की बोतल के अंदर एक अनोखे इको सिस्टम में रहता है, जिसमें पानी भाप बनती है और बारिश बनकर पौधे पर गिरती है। हम आपको बता दें कि यह पौधा बाहर से मात्र सूरज की रोशनी लेता है।