कोरोनाकाल में इस वैज्ञानिक ने किया कमाल,तैयार किया ऐसा मास्क जो डायरेक्ट हवा से बनाएगी ऑक्सीजन
दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है। वहीं देश में कोरोना वायरस के चलते अब तक लाखों लोगों ने अपनी जान गवा दी है। देश में ऑक्सीजन, बेड और इलाज की कमी के चलते कोविड मरीज को हॉस्पिटलों की चक्कर काटने पड़ रहे हैं। वहीं ऑक्सीजन की किल्लत के चलते अभी तक कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। लेकिन पूरे देश में ऑक्सीजन संकट के बीच गोरखपुर के युवा वैज्ञानिक ने ऐसा कमाल कर दिखाया है जिसके तारिफ हर कोई कर रहा है।
दरअसल गोरखपुर के युवा वैज्ञानिक राहुल सिंह का दावा है कि उन्होंने ऑक्सीजन की जरूरत को महसूस करते हुए ऐसा मास्क बनाया है जो हवा से ऑक्सीजन बनाएगा। इस मास्क का नाम राहुल सिंह ने नेचुरअल ऑक्सीजन मास्क रखा है जिसकी कीमत भी बहुत कम है। राहुल ने बताया कि इस मास्क की कीमत 18 साल तक के बच्चों के लिए 500 रुपये और इससे अधिक उम्र के लिए 800 रुपये होगी।
वहीं राहुल सिंह का दावा है कि यह मास्क ऑक्सीजन का ठीक लेवल बनाए रखने में भी मदद होगी। वहीं मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) के इनोवेशन सेंटर से जुड़े राहुल सिंह बताया कि इस मास्क को बनाने के लिए एक डिवाइस भी बनाया है। इस डिवाइस की मदद से मास्क प्राकृतिक रूप से ऑक्सीजन तैयार कर पाएगा। वहीं राहुल ने ये भी बताया कि डिवाइस के शेप मोबाइल फोन जितनी है जिसे कोई भी अपनी जेब में आसानी से रख सकता है। अगर जब कभी भी ऐसा लगे कि ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा है तो इस डिवाइस में लगी बटन को ऑन करके और डिवाइस से जुड़े पाइप की पिन को मास्क में फंसाकर ऑक्सीजन लेवल को गिरने से रोका जा सकता है।