Raveena Tandon beautiful hair tips: घने और खूबसूरत बालों के लिए रामबाण है यह नुस्खा, रवीना टंडन ने खुद बताया
लाइफस्टाइल डेस्क। खूबसूरत और घने बाल पाने के लिए लोग तरह-तरह के है पाउडर का यूज करते हैं लेकिन फिर भी उनके बाल घने और खूबसूरत नहीं हो पाते हैं कई बार तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की वजह से बालों में हेयर प्रॉब्लम भी हो जाती है। दोस्तों अधिकतर सेलिब्रिटीज घने और खूबसूरत बालों के लिए आयुर्वेदिक नुस्खे अपनाती हैं, जिनमें से बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन भी एक है। अभी हाल ही में रवीना टंडन ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने घने और खूबसूरत बालों का राज शेयर किया है। आज हम आपको रवीना टंडन के खूबसूरत और घने बालों का राज बताने जा रहे हैं। रवीना ने बताया कि घने और खूबसूरत बाल पाने के लिए 6 आंवलों को एक कप दूध में गर्म करें, जब तक सभी आंवला सॉफ्ट ना हो जाएं। आंवले के साफ्ट होने के बाद इनके बीज निकालकर आंवलो का पेस्ट बनाकर बालों में लगाकर करीब 15 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से बालों को धो लें। रवीना टंडन के अनुसार घने और खूबसूरत बाल पाने के लिए इस हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करना चाहिए।