कॉकटेल पार्टी के लिए बेहद खूबसूरत हैं शिल्पा शेट्टी की ये ड्रेसेज
फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस के साथ बेस्ट ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती है। कोई इवेंट या फैशन शो, शिल्पा को हर बार अपने लुक के साथ नए एक्सपेरिमेंट में देखा जाता है। हाल ही में शिल्पा शेट्टी एक इवेंट में पहुंची जहां एक बार फिर उनका खूबसूरत लुक देखने को मिला। शिल्पा की ये खूबसूरत ड्रेस कॉकटेल पार्टी के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
साड़ी के साथ इंडो-वेस्टर्न ब्लाउज: अगर आप साडी के साथ मॉडर्न लुक पाना चाहती है तो तो कॉकटेल पार्टी में आप साड़ी के साथ वेस्टर्न स्टाइल की ब्लाउज़ वियर कर सकती है। कॉकटेल पार्टी में अगर आप साड़ी पहनना चाह रही है तो शिल्पा की तरह इंडो-वेस्टर्न स्टाइल ब्लाउज ट्राई करें।
साइड स्लिट गाउन: अगर आप बोल्ड लुक चाहती है तो शिल्पा शेट्टी का यह ब्राइट पिंक साइड स्लिट गाउन ट्राई करें। आप चाहे तो इसमें और भी अलग कलर ट्राई कर सकती है।
पेंटसूट भी बेस्ट: कॉकटेल पार्टी में आप चाहे तो पेंटसूट ट्राई कर सकती है। इसके लिए आप शिल्पा की तरह ब्राइट कलर चुने तो बेहतर होगा। पेंटसूट आप किसी भी प्रिंट में ट्राई कर सकती है।