इस शख्स ने अलग-अलग होटलों में जाकर अपने नाम दर्ज कराया यह अजब गजब रिकॉर्ड
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तो अधिकतर लोग यात्रा या सफर के दौरान दुनिया के अलग-अलग होटलों में रुकना पसंद करते हैं। दोस्तों होटलों में रुककर आदमी वहां का स्वादिष्ट खाना और अलग-अलग सुविधाओं का मजा लेते हैं लेकिन दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे है, जिसने दुनिया के अलग-अलग होटलों में रुककर एक अनोखा रिकार्ड अपने नाम कर डाला है।
दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दे की स्विट्जरलैंड के जीन फ्रांसोइस वर्नाती अलग-अलग होटलों में रुक कर सबसे ज्यादा Do Not Disturb होटल साइन जमा करने का अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है। बता दे जीन फ्रांसोइस वर्नाती ने 8,888 Do Not Disturb होटल साइन बोर्ड इकट्ठा कर यह अनोखा रिकॉर्ड बनाया था।