पूरे शरीर पर 13 KG सोना पहनता है यह शख्स, बनवा रखी है सोने की मोटरसाइकिल
लाइफस्टाइल डेस्क। सोना बहुत ही बहुमूल्य धातु मानी जाती है जिसकी कीमत आज प्रति किलो लाखों रुपए है। दोस्तों दुनिया में कई लोग ऐसे हैं जिन्हें सोना पहनना काफी पसंद है इसलिए वह सोने के कई तरह के जेवर पहनते हैं। आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे दुनिया में सबसे ज्यादा सोना पहनना पसंद है। दोस्तों बता दे कि वियतनाम के रहने वाले Tran Ngoc Phuc नाम का शख्स गले के हार, हाथ का ब्रेसलेट, अंगूठियां और भी सोने की बनी टोपी भी पहनता है। बता दे की यह अपने शरीर पर करीब 13 किलोग्राम तक का वजन का सोना हमेशा पहन कर रखता है। दोस्तों आपको जानकर हैरानी की कि इनके पास जो मोटरसाइकिल है, उसके अधिकतर पाटर्स भी सोने के बने हुए हैं।