गर्मियों में स्किन को लेकर बहुत तरह की समस्या देखने को मिलती है, बात करे ऑयली स्किन वाले लोगो की तो इनको बहुत ज्यादा परेशानी होती है क्योकि हर ब्यूटी प्रॉडक्ट आंख बंद करके इस्तेमाल नहीं कर सकते क्योंकि घरेलू हो या बाजार के ब्यूटी ट्रिक्स उन्हें लगभग सारी ही चीजें फायदे की जगह साइडइफेक्ट्स दे देती हैं। ऐसे में हम ऐसे होममेड फैसपैक लेकर आये है जो आप आराम से इस्तेमाल कर सकती है।

नीम फैसपैक
नीम की पत्तियां धोकर पीस लेनी है, इसके बाद इसमें नीबू का रस मिला लें। आप इसे रोजाना न लगाएं बल्कि हफ्ते में तीन से चार बार लगा सकते हैं। इससे आपके चेहरे पर जितने भी दाग-धब्बे हैं, वो दूर हो जाएंगे।

खीरे का फैसपैक
खीरे को कद्दूकस कर लें और उसमें एक टी-स्पून नींबू का रस मिलाएं। इस मिक्स को फ्रिज में रख दें और ठंडा हो जाने पर स्किन पर लगाएं। फिर १० मिंट बाद साफ पानी से चहेरे को धो ले।

मसूर दाल फैसपैक
दो चम्मच मसूर की दाल का पाउडर लें और उसमें एक चम्मच दही व गुलाब जल मिलाएं। इस पैक को अच्छे से मिक्स करने के बाद चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो ले। ऐसा करने से आपके त्वचा पर ग्लो आएगा।

Related News