इस शख्स को कहा जा रहा है 6 किडनी वाला इंसान, सच्चाई जानकर रह जाएंगे हैरान
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों इस पूरी दुनिया में कई अजीबोगरीब लोग रहते हैं, जो अपनी लाइफ स्टाइल और तरह-तरह की बीमारियों के लिए पूरी दुनिया में अचानक फेमस हो जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे शख्स से मिलवाने जा रहे हैं, जिसे 6 किडनी वाला इंसान कहा जा रहा है। दोस्तों आज हम लंदन के रहने वाले डेरन फर्ग्युसन से आपको मिलवाने जा रहे हैं जिन्हें मेडिकल पर रिसर्च करने वाले 6-6 किडनी वाले बाबा बुलाते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि डेरेन असल में एक गंभीर और रहस्यमई बीमारी से ग्रसित है, जिस कारण उनकी एक किडनी ज्यादा से ज्यादा 5-6 साल चलती है और फिर गल जाती है। इसी वजह से अब तक वह 5 बार किडनी ट्रांसप्लांट भी करवा चुके हैं। बता दें कि डेरेन ने पहली किडनी 5 साल की उम्र में ट्रांसप्लांट करवाई थी। 5 साल के बाद, दूसरी किडनी 16 साल, तीसरी 21 साल, चौथी 24 साल और पांचवी 30 साल की उम्र में ट्रांसप्लांट करवा चुके हैं।